भागलपुर: कर्ज चुकाने के बावजूद कारोबारी की लाठी-डंडों से पिटाई

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के भूरिया गांव में बुधवार को एक कारोबारी पर जानलेवा हमला हो गया। पीड़ित पुरुषोत्तम झा ने बताया कि उन्होंने पहले लिया गया कर्ज चुका दिया था, इसके बावजूद तीन लोगों ने ब्याज के नाम पर उनसे और रुपए की मांग की।
विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर लाठी, डंडा और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में पुरुषोत्तम को मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post