लखनऊ, 16 अगस्त 2025 – सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने बस में पीटा है। वीडियो ने तेज़ी से चर्चा बटोरी, लेकिन फैक्ट-चेक में सच्चाई कुछ और ही निकली।
दरअसल, वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला नेहा सिंह राठौर नहीं, बल्कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रही एक पशु अधिकार कार्यकर्ता थीं। वह सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ शांतिपूर्ण धरने पर बैठी थीं, जिसमें आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजने की बात कही गई थी। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
नेहा सिंह राठौर ने खुद सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अफवाहों का खंडन किया और कहा— “मैं सुरक्षित हूं। मेरे खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरों पर ध्यान न दें।”
Tags
🛑 TOP NEWS 🛑