Bigg Boss 19 Grand Premiere: सलमान खान ने किया खुलासा – ‘ग्रीन फ्लैग का ब्रांड एम्बेसडर’ कौन?

मुंबई: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हो चुका है। ग्रैंड प्रीमियर नाइट पर होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स का ताबड़तोड़ स्वागत किया। इस बार शो की थीम “घरवालों की सरकार” रखी गई है, जिसमें घर को “रूलिंग पार्टी” और “ऑपोज़िशन” में बांटा जाएगा।
शुरुआती एपिसोड में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने। जैसे ही गौरव ने स्टेज पर एंट्री ली, सलमान खान ने मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें शो का “Green Flag Ka Brand Ambassador” घोषित कर दिया।

सलमान ने कहा कि गौरव ने बाकी लड़कों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं—“अब बीवियां अपने पतियों को ताना मारती हैं और गर्लफ्रेंड्स वाइफ बनने से कतराती हैं।” इस बयान के बाद पूरा सेट हंसी से गूंज उठा और गौरव की पर्सनैलिटी की खूब चर्चा होने लगी।

फैंस सोशल मीडिया पर गौरव को लेकर कह रहे हैं कि वे “विनर मटेरियल” नज़र आ रहे हैं। वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स में म्यूज़िक कम्पोज़र अमाल मलिक, एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, और आशनूर कौर समेत कई नए चेहरे घर में एंट्री ले चुके हैं।

अब देखना होगा कि ‘ग्रीन फ्लैग’ कहे जाने वाले गौरव खन्ना घर में अपनी इमेज को कैसे बनाए रखते हैं और क्या सच में वो बाकी लड़कों की “बैंड बजा” पाएंगे या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post