गाजीपुर/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह से आहत होकर 75 वर्षीय वृद्ध महिला बासमती देवी ने वाराणसी के काठी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर घाट से गंगा में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
जानकारी के अनुसार, महिला गंगा की तेज धारा में बहते हुए करीब 15 किलोमीटर दूर गाजीपुर के वराह धाम घाट तक पहुंच गईं। संयोग से वहां मौजूद तीन स्थानीय युवकों की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर महिला को बाहर निकाल लिया।
बचाव कार्य में शामिल पिंटू यादव और उनके साथियों ने बताया कि जब उन्होंने महिला को नदी में बहते देखा तो देर किए बिना उसे किनारे लाने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगड़ने पर उन्हें नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
परिजनों को सूचना देने के बाद वे अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि बासमती देवी के चार बेटे हैं—राम सकल, रामविलास, अशोक और राम दुलारे—लेकिन परिवारिक तनाव से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला का जीवित बच जाना एक चमत्कार से कम नहीं है। वहीं प्रशासन ने युवकों के साहस की सराहना की है और परिवार को महिला की देखभाल करने की हिदायत दी है।
Tags
🛑 TOP NEWS 🛑